Abstract: यद्यपि प्राकृतिक आपदाएं कहीं भी आ सकती हैं, व्याप्त आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक सुभेद्यताओं के कारण विकासशील देशों में उनका प्रभाव काफी अधिक होता है। समयपूर्व चेतावनी की व्यवस्था से ऐसी घटनाओं द्वारा कारित क्षतियों को न केवल कम किया जा सकता है बल्कि उन्हें रोका भी जा सकता है।